Awards on Yoga day: नेशनल योग अवार्ड के लिए सरकार ने मंगाए आवेदन


Awards on Yoga day: नेशनल योग अवार्ड के लिए आयुष मंत्रालय ने आवेदन मंगाएं हैं। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कैटगरी में दिए जाने वाले ये अवार्ड्स योग दिवस वाले दिन दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये अवार्ड घोषित किए थे।
आयुष मंत्रालय इस अवार्ड के लिए अपना नाम देने के लिए एक लिंक दिया है। जिसपर क्लिक करके योग क्षेत्र में अपने योगदान के आधार पर अपना नाम या अपने संस्थान का नाम इस अवार्ड के लिए भेज सकते हैं।
इस लिंक पर भेजे आवेदन
https://innovateindia.mygov.in/pm-yoga-awards-2022
मंत्रालय ने इस अवार्ड की स्क्रिनिंग के लिए एक ज्यूरी बनाई है। जोकि अवार्ड आवेदनों को देखेगी और फिर आवेदकों में से विजेता को घोषित करेगी। विजेता एक से ज्य़ादा भी हो सकता है। जीतने वाले को 25 लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा। अगर जीतने वाले एक से ज्य़ादा होंगे तो ये पुरस्कार आपस में बांटा जाएगा।