Yoga for Digestion : पाचन को बेहतर करने के लिए योग​

0
yoga digestion

yoga digestion

कब्ज की समस्या तो बहुत आम बात है मगर क्या आप जानते है सुन्दर दिखने से भी ये समस्या काम हो सकती है| सुन्दर त्वचा (glowing skin) आपके भीतर के अनुभव को प्रक्षेपित करती है। जब आपका पाचन (Digestion ) तंत्र अच्छे से काम करता है, भोजन अच्छे से अवशोषित होता है, अपशिष्ट पदार्थ का उत्सर्जन ठीक से होता है। इस प्रक्रिया में उत्पन ऊर्जा सभी आतंरिक अंगो को अच्छी स्थिति में रखती है। आपकी त्वचा को भी सीधे लाभ मिलता है और ये अच्छे से पुष्ट दिखती है और दमकती है।

पाचन (Digestion ) को सुचारु करने के लिए कुछ आसन और प्राणायाम:

1. पवनमुक्तासन | Pavanamuktasana (Wind Relieving Pose)

अपच को ठीक करने में मदद करता है।

2. वज्रासन | Vajrasana (Kneeling Pose)

शरीर (Body) के विषहरण में मदद करता है फलतः पाचन सुचारु होता है।

vajrasana

3. धनुरासन | Dhanurasana (Bow Pose)

धनुरासन तनाव मुक्ति का रामबाण है, पूर्ण विश्राम (Full Rest) देता है। ये विश्राम दानों (Acne) को रोकता है।

Dhanurasana

4. नाड़ी शोधन प्राणायाम | Nadi Shodhan Pranayama (Alternate Nostril Breathing Technique)

नाड़ी शोधन सहनशीलता बढ़ाता है और स्वस्थ और दमकती त्वचा के विकास के लिए सहायक है।

Nadi Shodhan

5. कपाल भाती प्राणाया | Kapalbhati Pranayama (Skull Shining Breathing Technique)

पेट (Stomach) साफ करने में मदद करता है और शरीर के विषहरण में बहुत उपयोगी है। ये त्वचा को तरोताजा (Fresh Skin) और चमकता हुआ बनाता है।

6. सूर्य नमस्कार | ​Surya Namaskar (Sun Salutation)

सूर्य नमस्कार के कुछ राउंड करने से शरीर से विषहरण होता है साथ ही त्वचा में प्राकृतिक निखार (Natural Glow ) आ जाता है।

surya namaskar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.